सीसीएल का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी जागरूक हो-नलिनीत घिल्डियाल’

 


हरिद्वार। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट का लाभ देने के लिए एसबीआई रायसी द्वारा बालावाली ग्राम में एक मेगा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खानपुर और लक्सर विकासखंड के 48 स्वयं सहायता समूह की सीसीएल स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया। कैंप में 20 समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिनके केवाईसी को पूरा करने की कार्रवाई की गई। एसबीआई रीजनल ऑफिस से विशेष दल टीम को इस कैंप के लिए चूना गया था। बैंक अधिकारियों द्वारा समूह के सीसीएल के उपयोग की जानकारी दी गई।सहायक परियोजना निदेशक और डे-एन आर एल एम की जिला मिशन प्रबंधक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल द्वारा महिलाओं को सीसीएल से आवश्यकता के अनुसार धनराशि निकालकर उपयोग करते समय से निकाली गई राशि को वापस करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने महिलाओं को बताया कि उनको जो भी आजीविका गतिविधि करनी है,उसमें उनको यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है,तो वे बताएं,उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीएल से घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल उसका सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी को जागरुक होना चाहिए। सहायक परियोजना निदेशक ने महिलाओं को यह भी बताया कि सरस विज्ञापन केंद्र बहादराबाद और जमालपुर कला में समूह द्वारा तैयार किये जाने वाले सामान की बिक्री तथा सामान रखने की सुविधा है तथा आप भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में भी एसएचजी स्टाल स्थापित है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक लोन की समय से वापसी करनी लाभदायक होती है, क्योंकि तब बैंक आपको और बड़े लोन देने के लिए भी आगे आते हैं। उन्होंने ऐसे समूह के बारे में महिलाओं को बताया कि जिनके द्वारा भी बैंक लोन का बेहतर तरीके से उपयोग किया गया है और अब वह सीसीएल की तीसरी और चौथी किस्त लेने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं,ऐसे सफल समूह को बैंक बड़ा लोन भी देने में संकोच नहीं करेगा। कैंप में खानपुर ब्लॉक से जिन 18 समूह के सदस्य नहीं आ पाए उनको एसबीआई रायसी में जाने के लिए सूचित कर दिया गया है। एसबीआई रायसी के बैंक मैंनेजर अंशुल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि सीसीएल स्वीकृति संबंधी करवाई कैंप मोड में पूरी कर दी जाएगी। इसी प्रकार लक्सर ब्लॉक के 10 में से चार समूह की महिलाएं आज कैंप में नहीं आ पाईं, उनको भी बैंक में जाने के लिए सूचित कर दिया गया है।