भैरव सेना संगठन ने की शराब का ठेका स्थानांतरित करने की मांग

 


हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर में जुर्स कंट्री के पास हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर स्थित शराब के ठेके को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि शराब के ठेके पास हरिलोक, राजलोक, नया गांव, जुर्स कंट्री आदि आवासीय कालोनियां स्थित हैं। इसके अलावा पास ही स्कूल भी है। ठेके पर हर समय शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे महिलाओं व स्कूली बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ता है। शराब का ठेका आबादी क्षेत्र में होने के कारण युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। ठेका हाईवे पर होने के चलते कई बार दुघर्टनाएं भी हो चुकी हैं। पाहवा ने कहा कि उत्तराखंड बनने से पहले शराब का ठेका हरकी पैड़ी से 20 से 22 किलोमीटर दूर था। धीरे-धीरे शराब का ठेका हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में आ गया है। जो कि नियम विरुद्ध है और इससे धर्मनगरी की मर्यादा तार-तार हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल शराब के ठेके को आबादी से दूर स्थानांतरित करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में देवभूमि भैरव सेना संगठन जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, गगन शर्मा, मंत्री संजय मेहरा, जिला मीडिया प्रभारी समकित जैन, श्यामसुंदर शर्मा, मुकेश गुप्ता, सौरभ चौहान, मंगलू चौहान, विवेक चौहान, विक्की चौहान, विजेंद्र पवार, अनुज कौशिक आदि शामिल रहे।