कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा में दुग्धाभिषेक कर जोशीमठ बचाने की प्रार्थना की


 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर घाट पर गंगा का दुग्धाभिषेक कर आपदा से जूझ रहे जोशीमठ की रक्षा करने की प्रार्थना की। पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आपदा के चलते जोशीमठ में सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। मां गंगा से प्रार्थना है कि सभी की रक्षा करें। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने 2012 में ही सरकार को चेताया था कि आने वाले 10 साल में बहुत बड़ी आपदा जोशीमठ में आएगी। परंतु किसी ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया। आज वहां के निवासी आपदा को भुगत रहे हैं। वैज्ञानिक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहे। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, रानीपुर से प्रत्याशी रहे राजवीर चौहान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि आपदा के चलते जोशीमठ के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को प्रभावितों की मदद के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, पार्षद जफर अब्बासी व चौधरी बलजीत सिंह ने कहा कि सरकार प्रभावितों की मदद के लिए तत्परता से कदम उठाए। इस अवसर पर ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी,कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, दिनेश पुंडीर, सपना सिंह, अंजू द्विवेदी,अशोक उपाध्याय,आकाश बिरला,रईस अब्बासी, हरद्वारी लाल,राजेंद्र श्रीवास्तव, सत्यपाल शास्त्री,वसीम सलमानी,नीतू बिष्ट, आरएल वर्मा,राजेश चौहान,अमित नौटियाल,संदीप कुमार,अभिषेक शर्मा,राजकुमार ठाकुर, बृजमोहन बड़थ्वाल, अनिल कपूर, इरफान भट्टी, फुरकान अली, मंसूर अली आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।