गढ़वाल महासभा के पदाधिकारियों को डॉ.निशंक ने किया सम्मानित


 हरिद्वार। गढ़वाल महासभा रजि द्वारा उत्तराखंड की अधिष्ठात्री मां धारी देवी एवम नागराजा की डोलियां हरिद्वार आगमन के पश्चात ब्रह्मकुंड हरकी पौडी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मकर सक्रांति के पर्व पर गढ़वाल महासभा के पदाधिकारी,बुद्धिजीवी तथा श्रद्दालुओं ने शोभायात्रा निकाली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षामंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने सफल कार्यक्रम होने पर गढ़वाल महासभा के समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर शिव विश्राम गृह, हरकी पौड़ी पर आकर बधाई दी। कार्यक्रम सयोजक महंत अनित गिरी और अध्यक्ष मुकेश जोशी के नेतृत्व में गढ़वाल महासभा ने डॉ0निशंक को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। डॉ0 निशंक ने कहा कि मां धारी देवी एवम नागराजा उत्तराखंड के धर्म प्रेमियों को अपना आशीर्वाद देती आई है। मां धारी देवी उत्तराखंड की रक्षक देवी है,मां के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होते है। धारी देवी उत्तराखंड के चारधाम की रक्षा करती है। इस देवी को पहाड़ों और तीर्थयात्रियों की रक्षक देवी माना जाता है। मंदिर में मूर्ति जागृत और साक्षात है सभी को सपरिवार मकर संक्रान्ति और लोक पर्व उत्तरायणी व् घुघुती त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए डॉ0निशंक ने कहा कि सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व ‘‘मकर संक्रान्ति‘‘ पर आप सब के जीवन भी प्रकाशमान हों। उत्तराखण्ड में यह “उत्तरायणी‘‘ के नाम से जाना जाता है। आज के दिन कुमांऊ में यह घुघुतिया के नाम से व् गढ़वाल में खिचड़ी सक्रान्ति के नाम से मनाया जाता है। दिव्य भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए निशंक ने गढ़वाल महासभा के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी, अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री प्रमोद डोभाल, महामंत्री बी.डी. मंडोलिया, कोषाध्यक्ष जसराम ढौंडियाल,आई.टी.प्रमुख अनुज कोठियाल,उपाध्यक्ष रीता चमोली,मनु रावत,दीपक नेगी, संरक्षक देवन्द्र दत्त कोठियाल,मुकेश कोठियाल,राकेश चतुर्वेदी,आदेश गिरी,आशुतोष गिरी, भगवान जोशी,सत्यप्रकाश जखमोला,रेणु शर्मा,रजनी वर्मा,रामपाल रावत,सरिता नेगी उपस्थित रहे।