पुलिस ने चंद घण्टों में किया पैथोलॉबी लैब संचालक हत्याकाण्ड का खुलासा

मृतक की मां से मांगी थी 70 लाख रूपए की फिरोती



 हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब संचालक हत्याकांड का चंद घण्टों में खुलासा करते हुए पुलिस ने लैब के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक के माता पिता से मोटी रकम ऐंठने के लाचल में अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को सीसीआर टावर में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिवमंदिर चौक बहादराबाद निवासी कार्तिक कुमार रामधाम कालोनी मे अनिका पैथोलोजी लैब चलाता था। 12 जनवरी को लैब जाने के लिए निकला कार्तिक जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस कार्तिक की तलाश ही रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि कार्तिक के मोबाइल से कार्तिक की मां अंगूरी देवी को कॉल कर उसकी जान की सलामती के लिए 70 लाख रूपए फिरौती मांगी गयी है। साथ ही पुलिस को जानकारी नहीं देने की चेतावनी दी गयी है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के साथ बहादराबाद पुलिस व सीआईयू की टीम गठित कर घटना के खुलासे व अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कार्तिक द्वारा 13 जनवरी को तीन ट्रांजेक्शन किये गये। शराब के ठेके, मुरादाबादी बिरयानी सेन्टर व कृष्णा ट्रेडर्स से ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिलते ही सम्बन्धित स्थानों की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर लाल जैकेट पहने एक स्कूटी सवार लडका मोबाइल बारकोड से पैसे ट्रांसफर करते हुये दिखा। लड़के की पहचान पैथोलोजी लैब मे सेम्पल लेने का काम करने वाले कर्मचारी निपेन्द्र के रूप में हुई। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लैब मे ही काम करने वाले शहादत अली के साथ मिलकर कार्तिक की हत्या करने और शव शहादत अली के दादपुर स्थित किराए के कमरे में छिपाने की बात कबूल कर ली। इसके बाद शहादत को भी गिरफ्तार कर लिया गया और निपेन्द्र व शहादत की निशादेही पर कमरे के बाथरुम से कट्टे में पैक कर रखा गया कार्तिक का शव बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी शहादत अली पुत्र छोटेखान निवासी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर पिछले आठ माह से व निपेन्द्र कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मुस्तफाबाद गदनपुरा थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर पिछले तीन माह से कार्तिक के लैब में काम कर रहे थे। कार्तिक माता पिता का इकलौता पुत्र था और उसके माता पिता का 70-80 लाख का मकान होने की जानकारी मिलने पर निपेन्द्र ने शहादत अली के साथ मिलकर वारदात का तानाबाना बुना। आरोपियों की योजना चुपके से शव को नाले में बहाकर फिरौती की रकम लेकर फरार होने की थी। कार्तिक की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका एन्ड्राइड मोबाइल तोड़कर नहर मे फेंक दिया और छोटा कीपेड मोबाइल फिरोती मांगने के लिये प्रयोग किया।