हरिद्वार। राज्यसभा सांसद डॉ0 कल्पना सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को डिग्री कॉलेज, ग्राम दल्लावाला खानपुर के प्रांगण में सांसद आदर्श ग्राम के अन्तर्गत उनके द्वारा चयनित ग्राम-दल्लावाला के सम्बन्ध में प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम दल्लावाला ग्राम की प्रधान श्रीमती सुनीता ने दल्लावाला गांव में कहां पर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खड़ंजा, नाली, पानी की निकासी, स्कूल, बैंक शाखा, एटीएम, बारात घर आदि की आवश्यकता है, के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। डॉ0 कल्पना सैनी के साथं वहां उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों-बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना,एसीएमओ डॉ0 अनिल ने टीकाकरण, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, डैगी, मलेरिया टीकाकरण,108 की सेवायें, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा ने पशुपालन के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, यंत्रीकरण के लिये ऋण, प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने विधवा तथा परित्यक्तता पेंशन के सम्बन्ध में, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग कल्याण पेंशन, आदि के सम्बन्ध में एक-एक करके विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में डॉ0 कल्पना सैनी ने कहा कि ग्राम- दल्लावाला को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिये हम सबने इसका चयन किया है। कहा कि अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस गांव में सभी अवस्थापना सुविधाओं- सड़क,बिजली,पानी, स्वास्थ्य,शिक्षा, नाली,पानी की निकासी आदि की पूरी व्यवस्थायें हों तथा केन्द्र सरकार से भी जिस किसी भी मदद की आवश्यकता इस क्षेत्र के लिये होगी, उपलब्ध कराई जायेगी। सांसद डॉ0 कल्पना सैनी ने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसदों को गांवों से जोड़कर आदर्श गांव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में निवास करने वाले जिन लोगों तक ये योजनायें पहुंचनी हैं, उन्हें भी आदर्श गांव बनाने के लिये जागरूक होना पड़ेगा तथा उन्हें भी गांव की जो समस्यायें हैं, उन्हें, ग्राम प्रधान, पटवारी, सेकेट्री, खण्ड विकास अधिकारी, जन-प्रतिनिधि आदि के माध्यम से निःसंकोच सामने लानी होंगी। डॉ0 कल्पना सैनी ने गांववासियों का आह्वान किया कि आपके क्षेत्र में जो भी कार्य हों, वे मानक के अनुसार होने चाहिये तथा अगर आपको मानकों में कहीं भी कोई कमी नजर आये, तो तुरन्त उसकी सूचना मुझे उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि सारे अधिकारी व गांववासी इस बैठक में उपस्थित थे तथा सांसद आदर्श ग्राम बनाने के लिये कौन-कौन सी अवस्थापना सुविधााओं की आवश्यकता है, के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण तैयार कर लिया गया है। इससे पूर्व ग्राम दल्लावाला डिग्री कॉलेज के प्रांगण पहुंचने पर सांसद(राज्य सभा) डॉ0 कल्पना सैनी का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर ए0आर0 कोआपरेटिव राजेश, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 राजीव वर्मा,बीडीओ खानपुर सुश्री सुमन कोटियाल ,सर्वश्री सुरेन्द्र सैनी,महेन्द्र,शिवकुमार,ओमकार,प्रमोद,सन्दीप सैनी,रामकृष्ण, दिनेश, सुखबीर, अम्बरीष,गुलाम मोहम्मद,सोम दत्त, राजकुमार, अनिल, मनोज सुभाष, ग्रामवासी दल्लावाला सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।