मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्वालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 


हरिद्वार। माघ मौनी अमावस्या के मौके पर हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना किए। तड़के शुरू हुए स्नान का क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा। स्नान के मददे्नजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजामात किए गए थे। शनिवार को धूप खिली होने के कारण श्रद्वालुओं को काफी सहूलियत हुई। मौसम खुली होने की वजह से श्रद्धालुओं का उत्साह ज्यादा दिखाई दिया। शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण अमावस्या को शनिचरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है,जिस कारण गंगा स्नान के बाद दान पूण्य का विशेष महत्व है। शनिवार को माघ मास के मोनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने हर की पेडी सहित आसपास के गंगा घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किए। माघ मौनी अमावस्या के मौके पर तिल के लड्डू में सिक्के रखकर दान करने का विशेष महत्व के दृष्टिगत कई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तांबे के लोटे में सिक्के और गंगाजल भरकर दान दिए। जबकि शनि के प्रकोप से बचने के लिए श्रद्धालु पीपल के पेड़ की परिक्रमा करते नजर आए। मौनी अमावस्या पर पित्र दोष को समाप्त करने के निमित्त पितरों के शांति हेतु पूजा विशेष अनुष्ठान भी संपन्न हुए।