छात्रों को संबल प्रदान करेगी प्रधानमंत्री की पहल: अनिरूद्ध भाटी


 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअली देशभर के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों से संवाद किया। भूपतवाला स्थित बीएमडीएवी स्कूल में प्रधानाचार्या लीना भाटिया के संयोजन में छात्रों ने वर्चुअल‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सार्थक पहल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को संबल प्रदान करेगी। अपने सम्बोधन में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों की जिज्ञासाओं व युवा मन की अभिलाषाओं से जुड़े प्रश्नों का एक राजनेता के रूप में नहीं अपितु परिवार के अभिभावक के रूप में जवाब देते हुए उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य किया, वह निसंदेह देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने का काम करेगा। प्रधानाचार्या लीना भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से बच्चों में आत्मविश्वास का भाव जगा है। साथ ही साथ उन्हें चुनौतियों व आलोचनाओं से जूझने की शक्ति भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज निगम,खुशबू नरूला,नेहा कपूर, भावना सिंघल,मधुसूदन,भरत अरोड़ा,श्रेय शर्मा, दिनेश शर्मा,राघव ठाकुर,रवि वर्मा,शिवानी शर्मा,अंजू कुकरेती समेत शिक्षकगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।