न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारियों की रैली रविवार को

 हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले रविवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम से नई पेंशन स्कीम को लेकर नई रैली निकाली जाएगी। रैली को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बना रहे हैं। जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा के अनुसार रैली को सफल बनाने के लिए वन विभाग, जल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान तथा गुरुकुल कॉलेज की गुरुकुल कॉलेज में बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अक्टूबर 2005 से पुरानी पेंशन को बंद करके न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया था। न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल में पुरानी व्यवस्था लागू हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब पूरे भारत में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होगी। बैठक में जिला मंत्री सार्थक रावत, मनोज कुमार, बंशीवाल एवं शिक्षकेतर पदाधिकारी प्रमोद कुमार, श्याम कुमार कश्यप, प्रकाश चंद तिवारी, दीपक वर्मा, विजेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, रमेश चंद तथा नरेंद्र मलिक से उपस्थित रहे।