हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के वार्षिकोत्सव,लोहड़ी पर्व एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में किया गया। मेला चेयरमैन करण मल्होत्रा की अध्यक्षता, प्रवीण कुमार और सुनील अरोड़ा के संयोजन में संपन्न कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर सर्व समाज को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए समाज के वरिष्ठ संरक्षक और मार्गदर्शक महंत अरुण दास और महंत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि आमतौर पर पंजाबियों के सबसे बड़े पर्व लोहड़ी को धूमधाम और बड़े स्तर पर मनाया जाता है। परंतु कोरोना की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम को इस बार संक्षिप्त रूप में आयोजित किया गया। जगदीश लाल पाहवा और अनिल कुमार कुमार ने कहा की पंजाबी समाज सदैव देश की उन्नति और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। परंतु सभी राजनीतिक दलों ने पंजाबी समाज की उपेक्षा की है। सभी को समाज की एकजुटता का संकल्प लेना चाहिए। ताकि कोई भी राजनीतिक दल पंजाबियों की उपेक्षा ना कर सके। मेला चेयरमैन करण मल्होत्रा ने सभी अतिथीयों का स्वागत करते हुए लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। लोहड़ी के परंपरागत गीत सुंदर मुंद्रीय और ढोल की थाप के बीच लोहड़ी प्रज्वलन किया गया और भंगड़े की बोलियां बोली गई। इस अवसर पर बिन्नी पंडित, सुरेश कोचर, संजय सहगल, सुरेश गुलाटी, किशोर अरोड़ा,विमल कुमार,डा.संदीप कपूर,परमानंद पोपली, अमर कुमार, विकी तनेजा, सतीश छावड़ा, डा.सुनील बत्रा, अनुपम जग्गा, अविनाश ओहरी, अनु कक्कड़, रानी सहगल, रेनू अरोड़ा, कोमल सुमरा, हिमानी मेहता, शालु आहूजा,हिना दुआ,रजनी वर्मा,रेनू शर्मा,भूषण अरोड़ा,राजू ओबरॉय, अनिल अरोड़ा,कुंवर बाली,शेखर सतीजा,राजकुमार अरोड़ा,दीपक टंडन,सुनीता चावला,भोला सहगल,चिराग अरोड़ा,राजू ओबराय,कामनी सड़ाना, अशोक अरोरा, नरेंदर बाँगा, प्रेमपाल अरोरा, ओमप्रकाश पाहवा, प्रदीप सेठी, सचिन अरोरा, मोहन मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।