मदरसा अरबिया दारूल उलुम रशीदिया में फहराया गया गया तिरंगा

भाईचारे के साथ देश की तरक्की में योगदान दें-मौलाना आरिफ


 हरिद्वार। मदरसा अरबिया दारूल उलुम रशीदिया ज्वालापुर ईदगाह रोड़ स्थित मदरसे में प्रबंधक मौलाना आरिफ एवं मदरसे के शिक्षकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे का सलामी दी। इस दौरान महर्षि गज अरविन्द द्वारा लिखित भूत शुद्धि क्रिया द्वारा चेतना विकास पुस्तक के उर्दू अनुवाद का विमोचन भी धर्मगुरूओं एवं अतिथियों द्वारा किया गया। हिन्दी किताब का अनुवाद हाजी समीनुल्लाह अंसारी ने किया है। इस अवसर पर मौलाना आरिफ ने कहा कि अनेकों कुर्बानियों देकर अंग्रेजी हुकुमत से आजादी सभी धर्म समुदाय के लोगों ने दिलायी। एक साथ डटकर अंग्रेजों का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि एकता भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखें। इंसानियत का पैगाम देते रहें। खराब माहोल पैदा ना करने दें। भूत शुद्धि क्रिया द्वारा चेतना विकास पुस्तक के लेखक महर्षि गज अरविन्द ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी मानव जाति का संदेश देते हैं। उन्होंने प्रबंधक मौलाना आरिफ के द्वारा किताब के विमोचन पर बधाई दी। मास्टर सािजद से सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मदरसों के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों से अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मौलाना साजिद, हाफिज उस्मान, मौलाना मुसरत, अली मुफ्ती, रिजवान आदि मौजूद रहे।