जन जन के आराध्य हैं भगवान शिव-महंत प्रेमदास

हरिद्वार। सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव एवं गौरीशंकर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। गौरीशंकर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान संत समागम को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि जन जन के आराध्य भगवान शिव शंकर की पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं। पौराणिक सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव व गौरीशंकर महादेव मंदिर में पूजन व दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों के सानिध्य में ही भक्तों का कल्याण होता है। महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि संत समाज के प्ररेणास्रोत महंत प्रेमदास महाराज संत परंपराओं का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान कर रहे हैं। भारत माता मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में भी अहम योगदान कर रहा है। मुख्य यजमान प्रमोद शर्मा ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी ऋषि रामकृष्ण,बाबा हठयोगी,महंत दामोदर दास महाराज, महंत गोविन्द दास,स्वामी कृष्णानन्द,महंत गंगादास,महंत दुर्गादास, महंत प्रह्लाद दास,महंत रघुवीर दास,महंत सूरज दास,महंत जयराम दास सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे।