युवा कांग्रेस ने की पटवारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

 सदन से सड़क तक बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस-रवि बहादुर


हरिद्वार। युवा कांग्रेस ने पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले सहित सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों से प्रदेश का नाम शर्मसार हुआ है। बार बार मांग करने के बाद भी सरकार सीबीआई जांच से बच रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले हुए भर्ती घोटालों के आरोप में गिरफ्तार अधिकांश लोग जमानत पर छूट चुके हैं। मुख्यमंत्री और सरकार के बयानों तथा जांच पर बेरोजगार युवाओं को भरोसा नहीं है। पूरे मामले की सीबीआई जांच करायी जाए और भर्ती घोटाले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि यूथ कांग्रेस, बेरोजगार युवाओं की सक्रियता के चलते यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला उजागर हुआ। भर्ती घोटालों में शामिल लोगों को राजनैतिक संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि हाकिम सिंह जैसा एक जिला पंचायत सदस्य बिना संरक्षण के भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कदम उठाते हुए राज्य लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं की विश्वसनीयता कायम करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सरकार पूरी तरह दिशाहीन है। युवाओं के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। लोक सेवा आयोग जैसी संस्था की प्रतिष्ठा दांव पर है। युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस सदन से सड़क तक बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है। पूर्व में हुए भर्ती घोटालों की जांच के तथ्य सार्वजनिक किए जाएं। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना और हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। युवा कांग्रेस युवाओं के साथ है। प्रदेश के युवाओं के हितों को लेकर किसी भी स्तर पर संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। प्रैसवार्ता के दौरान नितिन तेश्वर, शुभम जोशी, लक्ष्य चौहान, नितिन कश्यप, मुकुल चौहान आदि भी मौजूद रहे।