दूसरे दिन भी मकर संक्रांति श्रद्धालुओ ने लगाई गंगा में डुबकी,स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न

 हरिद्वार। मकर संक्रान्ति के दूसरे दिन भी बडी संख्या में श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना कर दान पूण्य किए। मान्यता है कि आज से ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो रहे है। इस अवसर को काफी खास माना जाता है। रविवार को हरिद्वार में भीषण ठंड होने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने को पहुचे। श्रद्वालुओं की तादाद मकर संक्रांति और रविवार होने के अच्छी खासी रही है। मकर संक्रान्ति के मौके माँ गंगा में स्नान करने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आये है, माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने और तिल व खिचङी आदि का दान करने से असीम पुण्यफल की प्राप्ति होती है,बड़ी संख्या में श्रद्धालुयों के आने के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए।  इस बार मकर सक्रांति का स्नान हरिद्वार में 2 दिन मनाया जा रहा है जहां कल हरिद्वार में तीन लाख से अधिक लोगों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई वहीं आज शाम 6ः09 तक मकर सक्रांति का स्नान का शुभ मुहूर्त है। मकर संक्रान्ति स्नान पर पुण्य कमाने के लिए आज दूर दूर से लोग गंगा स्नान करने आये है। भीषण ठंङ के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह और श्रद्धा आस्था में कोई कमी नजर नही आ रही है। श्रद्धालुओं में गंगा में स्नान कर मोक्ष पाने और पुण्य कमाने की प्रबल इच्छा दिखाई दे रही गए और इसी उद्देश्य से पुण्य कमाने और सुख समृद्धि के लिए ही हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है ,श्रद्धालु मानते है कि गंगा स्नान करने और दान करने से उनको पुण्य मिलता गए ,कष्ट और पापो से मुक्ति मिलती है। वही अपना मकर संक्रांति के स्नान पर स्नान स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर साल मकर संक्रांति के स्नान पर हरिद्वार में स्नान करने आते हैं। आपको बता दें कि मकर सक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व माना गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत कावड़ मेले की तर्ज पर मकर सक्रांति के स्नान को देखते हुए व्यवस्था की है जिसमें 7 जोन और 17 सेक्टरों में पूरे हरिद्वार को बांटा गया है स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान बीडीएस, डॉग स्क्वायड के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।