बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने लगाई गुकाविवि के तत्कालीन कुलपति की बर्खास्तगी पर मुहर

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री की बर्खास्तगी पर विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने भी अपनी मुहर लगा दी है। ज्ञात रहे कि 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने यूजीसी टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया था। इस बीच गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 6 जनवरी को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सुधांशु सोमदेव शतांश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तत्कालीन कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री की बर्खास्तगी पर प्रबंधन ने भी अपनी अंतिम मुहर लगाते हुए बर्खास्तगी को स्वीकार कर लिया है। प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री पर लगे वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के आरोपों की जांच यूजीसी द्वारा टीम भेजकर कराई गई थी। यूजीसी टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह को लेकर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में स्थिति साफ नहीं हो पाई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुनील कुमार ने बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री की बर्खास्तगी को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में भी स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह की बर्खास्तगी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई ।