एक किलो चरस सहित तस्कर दबोचा

 


हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक चरस तस्कर को 1 किलो 10 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत एक लाख रूपए बतायी जा रही है। बीती रात चेकिंग में जुटी थाना पुलिस ने बाईक सवार एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फुटकर में चरस बेचने का धंघा करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाईक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में अमानतगढ़ चैकी प्रभारी एसआई समीप पाण्डेय, एसआई बुद्धि सिंह पंवार, हेडकांस्टेबल कुलवीर सिंह, कांस्टेबल राजदीप, कांस्टेबल चालक अमित सेमवाल शामिल रहे।