भुगतान नहीं होने से असुविधा का सामना कर रहे व्यापारी-धर्मेन्द्र विश्नोई

 


हरिद्वार। शिवालिक नगर व्यापार मंडल संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में सिडकुल की एक कंपनी में व्यापारियों का दो वर्ष से भुगतान नहीं होने पर कंपनी के जीएम पीके माथुर से भुगतान करने के संबंध में बातचीत की। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि दो वर्ष से व्यापारियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिससे व्यापारियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। अतिशीघ्र व्यापारियों का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि काफी समय से व्यापारी अपने भुगतान को लेकर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर भी फर्क पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द व्यापारियों का भुगतान किए जाने की मांग की। महामंत्री अमित भट्ट ने कहा कि पिछले दो वर्षो से व्यापारी फैक्ट्री के साथ व्यापार कर रहे थे। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी व्यापारियों की लाखों रकम का भुगतान नहीं होना फैक्ट्री प्रबंधक की उदासीनता को भी दर्शाता है। व्यापारियेां के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द भुगतान किया जाना न्यायसंगत होगा। व्यापारियों को जीएम पीके माथुर व डा.अशोक कालरा ने जल्द से जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनील चैधरी, श्रवण कुमार,सुनील कुमार,राजेश चैधरी, संजय राय, विनोद, मोहन, ठाकुर चैधरी आदि शामिल रहे।