हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र मंे हुई फैक्ट्री में लूट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिडकुल थाना प्रभारी सहित दो को लाईन हाजिर कर दिया। सिडकुल थाना का जिम्मा कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार को दी गई है। जबकि सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल को पुलिस लाईन भेजा गया गया है। इसके अलावा सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट को कोतवाली रानीपुर का प्रभार दिया गया है। सिडकुल थाना में तैनात बारू सिंह चौहान को भी पुलिस लाईन भेजा गया है। इसके अलावा आठ दरोगों का भी तबादला किया गया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस लाईन में तैनात दरोगा प्रशांत बहुगुणा को कोतवाली गंगनहर,पुलिस लाईन से दरोगा आमिर खान को थाना पथरी,दरोगा शमशेर अली को भी पुलिस लाईन से कोतवाली ज्वालापुर,पुलिस लाईन में तैनात दरोगा आशीष भटट् को थाना खानपुर,पुलिस लाईन में तैनात दरोगा नितिन चौहान को कोतवाली रानीपुर,कोतवाली मंगलौर में तैनात दरोगा अंशुल अग्रवाल को थाना कनखल,कोतवाली रूड़की में तैनात दरोगा प्रकाशचन्द्र को थाना सिडकुल तथा पुलिस लाईन में तैनात महिला दरोगा निशा सिंह को थाना कनखल भेजा गया है।
दो निरीक्षक संिहत नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव