फर्जी आईडी के जरिए होटल में कमरा लेने वाले युवक की तलाश में जुटी पुलिस

 हरिद्वार। फर्जी आईडी लगाकर होटल में कमरा लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस से पहले फर्जी आईडी के जरिए होटल में कमरा लेने का मामला सामने आने पर पुलिस सतर्क हो गयी है। होटल संचालक की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज तलाश शुरू कर दी है। युवक द्वारा जमा करायी गयी सभी आईडी की भी जांच की जा रही है। श्रवणनाथ नगर स्थित होटल अल्पाईन में ठहरे युवक के भुगतान नहीं करने पर शक होने पर होटल संचालक दीपक नागवाल ने दिल्ली निवासी युवक हिमांशु के खिलाफ अलग अलग फर्जी आईडी देकर होटल में रूकने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। आरोपी युवक की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।