न्म्रमा सरकार अध्यक्ष,विकास बने सेक्टर टू बैरियर इकाई के महामंत्री


हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रस्तावित वेंडिंग जोन भगत सिंह चैक, सेक्टर टू बैरियर इकाई का गठन कर नम्रता सरकार को अध्यक्ष,विकास कुमार महामंत्री,जितेंद्र कश्यप कोषाध्यक्ष, आजम अंसारी उपाध्यक्ष, अनूप सिंह मीडिया प्रभारी, कमल सचदेवा प्रचार मंत्री, मुकेश दीवान उप महामंत्री, यामीन अंसारी को संरक्षक मनोनीत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर लघु व्यापारियों को संगठित करने का संकल्प लिया। संजय चोपड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नगर निगम प्रशासन से मांग की रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित कर राज्य सरकार के संरक्षण में उत्तरी हरिद्वार, पंतदीप पार्किंग, प्राचीन काली मंदिर, भीमगोडा, खड़खड़ी, भूपतवाला, सप्तऋषि, विष्णु घाट, दक्ष मंदिर, न्यू मंडी के सामने, सती कुंड इत्यादि क्षेत्रों के सर्वे के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर. वेंडिंग जोन बनाए जाने की करवाई किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि लघु व्यापार एसो. का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर लघु व्यापारियों के संवैधानिक अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, जय भगवान, विजेंदर चैधरी,कामिल,सभापति सिंह,प्रदीप कुमार,दुष्यंत कुमार,कमल पंडित,नंदकिशोर गोस्वामी, किरण बिष्ट,राकेश,पंकज रावत, सोनू मिस्त्री, उषा देवी, पुष्पा दास, प्रभादेवी, रामकरण, प्रदीप कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।