युवक ने फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रांर्गत अल्पस कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी सूचना उस समय मिली जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसके साथ ही जब कमरे में दरवाजा तोड़ने तोड़कर पहुंचे तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सिडकुल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अल्फास कॉलोनी में धीर सिंह 24 वर्ष पुत्र रोशनलाल निवासी औरंगाबाद ने आत्महत्या कर ली फिलहाल उसके कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिडकुल थाना कार्यवाहक प्रभारी शहजाद अली के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। युवक कई वर्षों से अल्फास कॉलोनी में अकेला रहता था मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।