नगर निगम बोर्ड बैठक में फिर से हंगामा

 हरिद्वार। नगर निगम की स्थगित हुई बोर्ड बैठक फिर बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। बोर्ड बैठक में भाजपा एवं कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस की मेयर पर निशाना साधा जबकि कांग्रेस के पार्षदों ने नगर नगर आयुक्त को जमकर घेरा। नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की 26 नवंबर को स्थगित हुई बैठक बुधवार को फिर से टाउन हॉल में शुरू हुई। बोर्ड बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के पार्षदों ने वार्ड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। उत्तरी हरिद्वार के पार्षद ने कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है। शहर कूड़े के ढेर पर खड़ा है और हम बोर्ड बैठक में हल्ला करके खुश हैं। कांग्रेस पार्षद राजीव भार्गव ने वार्ड क्षेत्र से कूड़ा उठाने वाली दोनों कंपनी के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी ने नगर निगम के वाहनों को खराब कर दिया। आरोप लगाया कि नगर निगम के वाहनों के पुर्जे चोरी हो रहे हैं जिसका एक वीडियो भी उन्होंने नगर आयुक्त को दिखाया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने भी नगर निगम क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के कार्य पर असंतोष जाहिर किया। बोर्ड बैठक में मेयर अनीता शर्मा, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, नेता अनिरूद्व भाटी, उदयवीर चैहान, अनूज सिंह, कैलाश भट्ट, विनीत जोली, किरण जैसल, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, ललित रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।