वरिष्ठ नागरिकों ने की ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव करने की मांग

 


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सभी साधारण व एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव करने तथा यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में संगठन की और से मांग की गयी है कि स्टेशन का उच्चीकरण होने के बाद स्टेशन पर कई सुविधाएं बढ़ी हैं। लेकिन अधिकांश ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर नहीं होने से ज्वालापुर, भेल व सिडकुल के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्रीयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी साधारण व एक्सप्रेस ट्रेनों का ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए। ऋषिकेश चंदौसी सपेशल ट्रेन को आगरा रेलवे सटेशन तक संचालित किया जाए। हरिद्वार बांद्रा टेªन को पूर्व की भांति वाया लकसर चलाया जाए। जिससे यात्री लक्सर से मुराबाबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ सकें। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बीसी गोयल,योगेंद्र पाल सिंह राणा,बाबूलाल सुमन,एससीएस भास्कर,शिवचरण,केपी शर्मा,पीसी धीमान, हरदयाल अरोड़ा, सूखबीर सिंह,चौधरी चरण सिंह,आरबी शर्मा,ताराचंद,सुभाष ग्रोवर,एसएन बत्रा, बीएस मित्तल,एमसी त्यागी,प्रेम कुमार,सीताराम आदि संगठन पदािधकारिी व सदस्य शामिल रहे।