अवैध रूप से शराब बेचने वालों को किया जाएगा जिला बदर-प्रभाशंकर मिश्रा

 हरिद्वार। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि अवैघ रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गयी है। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। होटलों में शराब पिलाने की जो खबरें आ रही हैं, उनका संज्ञान लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने होटल मालिकों से भी अपील करते हुए कहा कि होटलों में शराब पिलाना गैर कानूनी है। कानून का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैघ रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई के साथ शहरी क्षेत्र में भी अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।