भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका जोशी रही अव्वल

 हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में अपने परिवेश को स्वच्छ कैसे बनाएँ विषय पर शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा दस की छात्रा कु.प्रियंका जोशी को प्रथम स्थान मिला, तो वहीं कक्षा सात की दिव्या पाण्डे को द्वितीय, कक्षा दस की छात्रा निर्दोषा गर्ग को तृतीय स्थान मिला। वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत भाषण को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। यह आयोजन उज्ज्वल हरिद्वार अभियान के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।अपने सन्देश मे गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया। हरिद्वार नगरनिगम के ग्रीन मैन श्री विजय पाल सिंह बघेल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने अपने जन्म दिन पर एक एक पौधा अवश्य रोपना चाहिए। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने युग निर्माण आंदोलन के अंतर्गत चलने वाली स्वच्छता अभियान एवं निर्मल गंगा जल अभियान के विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के समस्त शिक्षकगण के अलावा रंजित सिंह,विनय कुमार, निमीश आदि उपस्थित रहे।