पतंजलि आयुर्वेदिक टी.बी. की दवा,आयुर्वेदिक एंटीबॉयोटिक तथा आयुर्वेदिक एण्टी एजिंग दवा बनने वाली है- स्वामी रामदेव

मकर संक्रांति पर्व भारत को अनेकता में एकता रूपी सूत्र में पिरोता है: आचार्य बालकृष्ण


 हरिद्वार। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज दो के सभागार में विश्वकल्याण हेतु यज्ञ का अयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी ने देशवासियों से आह्वान किया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देश को आर्थिक गुलामी के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक व सांस्कृतिक गुलामी व आत्मग्लानि से बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि उत्तरायण में हम सूर्य की भांति तेजस्वी, पराक्रमी, गति व प्रगतिशील बनकर अऽंड प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि अपने वैयक्तिक व सामाजिक जीवन में गीता, दर्शनों, उपनिषदों, सत्य धर्म, वेद धर्म का, सनातन धर्म का पालन करें, योग का अभ्यास करें, सारे रोग और जन्म-जन्मांतरों के दुःऽ स्वतः ही नष्ट हो जाएंगे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि पतंजलि के प्रयासों से लोगों में आयुर्वेद के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोग अपने घर में मुक्तावटी, बीपी ग्रिट, मधुनाशिनी, मधुग्रिट, मेधावटी, रीनोग्रिट रखते हैं। जल्द ही आयुर्वेद में टी.बी.की दवा,पहली आयुर्वेदिक एंटीबॉयोटिक तथा पहली आयुर्वेदिक एण्टी एजिंग दवा पतंजलि में बनने वाली है। कैंसर को भी हमने आयुर्वेद से परास्त किया है।इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग प्रांतों में मकर संक्रांति के पर्व को अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। जहाँ आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में इसे संक्रांति कहा जाता है वहीं तमिलनाडु में इसे पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। जबकि पंजाब और हरियाणा में इसे लोहड़ी तथा असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भले ही विभिन्न प्रांतों में इसका नाम और मनाने का तरीका अलग हो लेकिन पर्व भारत को अनेकता में एकता रूपी सूत्र में पिरोता है। इस दिन का इतना महत्व है कि महाभारत काल में भीष्म पितामह ने अपनी देह त्यागने के लिये मकर संक्रांति के दिन का ही चयन किया था।साध्वी देवप्रिया,बहन ऋतम्भरा शास्त्री, प्रो.महावीर अग्रवाल,स्वामी परमार्थदेव,स्वामी आर्षदेव,राकेश कुमार, डॉ.अनुराग वाषर्््णेय, डॉ. वेदप्रिया आर्य,बहन प्रवीण पुनिया,प्रदीप नैन,श्रीमती वंदना मेहता,डॉ.जयदीप आर्य,अजय आर्य आदि वरिष्ठजनों ने पतंजलि गुरुकुलम् तथा आचार्यकुलम् के बच्चों के साथ यज्ञ में भाग लिया।