9 पेटी अंग्रेजी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी कर राकेश यादव पुत्र शेर सिंह यादव निवासी गोड़बड़ावा कोतवाली नारनोल जनपद महेन्दरगढ़ को 9 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई अनिल चौहान,सप्तऋषि चौकी प्रभारी गगन मैठाणी,कांस्टेबल रविंद्र धस्माना व मनविंदर सिंह शामिल रहे।