न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर 76 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

 


हरिद्वार। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर और मां गंगे ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रकदान शिविर का आयोजन न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में किया गया। शिविर में 76 ब्लड वॉलंटियर ने रक्तदान किया। इस दौरान न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डा.राजीव चौधरी ने हरिद्वार के युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल, शुगर और बीपी जैसी बीमारियां नियंत्रित रहती हैं। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डा.ऋषभ दीक्षित ने बताया कि कुछ दिनों पहले डेंगू महामारी फैली थी, जिसमें मरीजों को समय से खून नही मिल पाया था। इसलिए मरीजों की सुरक्षा के लिए न्यू देवभूमि हॉस्पिटल और मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा हर 6 महीने में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डा.सुशील शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से एक इंसान की जान को बचाया जा सकता है और इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। जिसे दिखाकर वो कभी भी आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क ब्लड ले सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार 53वीं बार रक्तदान करने वाले दीपक गुप्ता रक्तदानियों के प्ररेणा स्रोत हैं। डा.हर्षित गोयल, डा.दीपा शर्मा, पूर्व चिकित्सा अधिकारी सुनीत गुप्ता, डा.रवेकांत सैनी, डा.एसपी सिंह तोमर, राजीव कुमार, अंकित पाराशर, मुकेश पवार, पंकज यादव, पूरण सिंह, डा.रोबिन, अंजलि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, कांग्रेस नेता संजय पालीवाल आदि मौजूद रहे।