ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग

 हरिद्वार। ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एवं बजरंग दल के जिला संयोजक के खिलाफ कनखल थाना में दर्ज मुकदमे के संबंध में पंचपुरी के ऑॅॅॅटो एवं ई रिक्शा यूनियन ने बुधवार को बैठक कर मुकदमा दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। बैठक में नवीन तेश्वर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर एसएसपी से मुलाकात करने पर भी सहमति बनी। टेंपो और ई-रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यदि उनकी मांग पर पुलिस प्रशासन से सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो महासंघ बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को बाध्य होगा। गौरतलब है कि कनखल थाने में एक ई रिक्शा चालक ने बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था बुधवार को ऑटो यूनियन एवं ई रिक्शा यूनियन की बैठक में सहमति बनी कि इस विषय को लेकर एसपी से मिलकर मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि एसएसपी से मुलाकात के बाद कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो महासंघ चक्का जाम जैसे निर्णय को बाध्य होगा बैठक में हरेंद्र कुमार सतीश वर्मा सुधीर चौधरी अभिषेक गोपाल रवि शर्मा राजेश जाटव शिवम बिष्ट कपिल विश्नोई अंगद सक्सेना परविंदर राजू मनोचा जगदीश भारद्वाज तथा सूरज आदि मौजूद रहे।