नगर कोतवाली प्रभारी से मिला प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमंडल

 


हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे हरिद्वार कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला से मुलाकात कर नशे के अवैध कारोबार, घाटो पर बिक रही प्लास्टिक के चलते एनजीटी के आदेशों के उलंघन व घाटो पर अवैध पार्किंग पर चर्चा की और नशे पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी और एसओ हरिद्वार के प्रयास के लिए बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि नशे के कारोबार से तीर्थ नगरी की पवित्रता भंग हो रही है। ड्राई एरिया होने के बावजूद शराब, स्मैक व मास तक उपलब्ध हो रहा है। हरिद्वार धर्म नगरी है और पूरी दुनिया में श्रद्धालु यहा आते है। ऐसे में दुनिया में क्या संदेश जाएगा। एसएसपी व एसओ को पिछले दिनांे नशे पर लगाम लगाने के लिए बधाई देते हुए चौधरी ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई को तेज किया जाना चाहिए। व्यापारी व व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। एसओ भावना कैथोला ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस दिन रात कार्य कर रही ह। नशे को पूरी तरह समाप्त करना ही पुलिस का पहला लक्ष्य है। शहर की पवित्रता व गरिमा को बनाए रखने के लिए पुलिस तत्पर है। प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि घाटो पर खुले आम पार्किंग बना कर अतिक्रमण करने से जाम की स्तिथि बन रही है। आरती के समय इससे कोई दुघर्टना भी हो सकती है। घाटों को खुला व साफ बनाया जाना चाहिए। व्यापारी हितों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। व्यापारी पुलिस के सहयोग के लिए तत्पर हैं। प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला, युवा प्रदेश महामंत्री विशाल मूर्ति भट्ट, युवा जिला महामंत्री विशाल गोस्वामी, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता व रिकी अरोरा आदि व्यापारी शामिल रहे।