ट्यूशन पढ़ने जा रहे वेंकट हॉल मालिक के नाबालिग पुत्र का अपहरण का प्रयास

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक वेंकट हॉल मालिक के नाबालिग पुत्र का अपहरण का प्रयास किया गया। जैसे तैसे वह नाबालिग अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंचने में कामयाब रहा। दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में अपहरण की कोशिश होने की घटना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता के जांच शुरू कर दी। ज्वालापुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है। घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाजार में रहने वाले अनुराग झा के शहर में तीन अलग-अलग बैंकट हॉल है। शुक्रवार को उनका 11 वर्षीय बेटा देव रोजाना की तरह घर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था। आरोप है कि घर से चंद कदम की दूरी पर पहुंचते ही दो अलग-अलग दो पहिया वाहन पर सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया। दो युवकों ने उसे अपने दोपहिया वाहन पर बैठा लिया, जबकि एक युवक उसकी साइकिल लेकर चलने लगा था। युवक अपने दोपहिया वाहन पर पीछे पीछे हो लिया, कुछ दूरी पहुंचने पर एक साधु बेस धारी को देखकर उसे ले जा रहे युवकों ने दोपहिया वाहन रोक लिया, जिसके बाद हुआ उसके पैर छूने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान वह बच्चा बचकर भाग निकलने में कामयाब रहा। जैसे तैसे घर पहुंचे मासूम ने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। बच्चे की मां ने इस संबंध में अपने पति को जानकारी दी। अपहरण के प्रयास से डरा परिजन ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अंशुल अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। बालक को साथ लेकर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं चल सका। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है।