सर्दी के बढ़ते प्रकोप से बचाव हेतु किया बच्चों को स्वेटर, जूते एवं जुराबों का वितरण

 


हरिद्वार। द विनिंग एज सोसाइटी की ओर से गुरूवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 29 नगर क्षेत्र में बच्चों को स्वेटर, जूते एवं जुराबों का वितरण किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 29 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूडकी के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश प्रसाद ने कहा की संस्था ने इन गरीब बच्चों को इनके बीच आकर जो भी उनकी मदद की यह निश्चित ही सराहनीय है। सर्दी के मौसम में स्वेटर, जूते आदि मिलने से बच्चे ठण्ड से बच सकेंगे। शिक्षण अधिगम में शरीर का स्वस्थ रहना जरुरी है। श्री प्रसाद ने इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती विभूति राज्ययलक्ष्मी जंदेव ने वर्चुअल माध्यम से सभी बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी। संस्था के सचिव आचार्य अमित सैनी ने कहा की संस्था शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दिशा में वर्षों से कार्यरत है। उनका लक्ष्य है की अपवंचित वर्ग के लोगो तक संस्था की पहुँच हो जिससे उनकी हरसंभव मदद की जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर, जूते एवं जुराब वितरित किये गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज सहगल ने संस्था के सभी सदस्यों का इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रोजेक्ट समन्वयक श्रीमती दीप्ति श्रीमाली, समन्वयक मंजू मेहता, उपाध्यक्ष पंकज सपरा, स्किल सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीना सैनी, कोषाध्यक्ष किटी सपरा, नव्या मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।