‘एम्पावर माइंड एण्ड फीलिंग्स‘ के हिन्दी संस्करण का हुआ लोकार्पण

 


हरिद्वार। ‘तेजिन्दर सर‘के नाम से मशहूर ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन‘ के उत्तराखण्ड प्रभारी, मनोपचारक, परामर्शदाता तथा प्रेरकवक्ता तेजिन्दरसिं कैंथ की अंग्रजी भाषा की पूर्व प्रकाशित पुस्तक ‘एम्पावर माइंड एण्ड फीलिंग्स‘ के हिन्दी संस्करण का लोकापर्ण ‘शाकुंबरी आटोमोबाइल्स लिमिटेड के हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शोरूम में सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि मूल रुप से अंग्रेजी में वर्ष 2018 में प्रकाशित इस पुस्तक हिन्दी अनुवाद नगर के लोकप्रिय कवि,साहित्यकार तथा चेतना पथ हिन्दी मासिक के संपादक अरुण कुमार पाठक ने किया है। इसके अतिरिक्त इसी सम्बन्ध में कुछ कार्य हर्षित शर्मा ने भी किया है। पुस्तक का प्रकाशन हरिद्वार के युवा लेखक व प्रकाशक मनन वर्मा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुरस्कृत नवोन्वेषक कम्पनी ‘पेपर2पब्लिश‘ द्वारा किया गया है। पुस्तक के लोकार्पण से पहले तेजिन्दर सर द्वारा अवसाद जैसे रोगों से पीड़ित लोगों के लिये एक ‘परामर्श कार्यशाला‘ का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों की ‘काउंसिलिंग‘ की गयी। साथ ही तेजिन्दर सर ने आज के तनावपूर्ण माहौल में निश्चित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये ‘टिप्स‘ भी दिये। बॉडी माइंड हीलिंग सेंटर के संस्थापक मोटिवेशन लाइफ कोच तेजोन्दर सर ने ‘सेल्सपर्सन‘ को बताया कि किस तरह हम अपने मन को शांत रखते हुए अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं, अपने बॉस के साथ किस तरह अच्छे रिलेशन रखकर, अपने आपको किसी भी डिप्रेशन से बचाते हुए,अपने टारगेट पर फोकस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि,‘‘ध्यान इसके लिए एक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है,जिसे 10 मिनट रोज करने से आपका मन शांत होने लगता है और नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। रोज ध्यान करने से आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। आपका मन नयी सोच के साथ अपना 100 प्रतिशत काम में लग जाता है,तो हर खरीदार उनकी बात सुनने लगता है और उसका आत्मविश्वास सबको प्रभावित करने लगता है।‘‘कार्यक्रम का संचालन पंकज गोयल, एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर शकुन गुप्ता,अरुण कुमार पाठक, जावेद, गिरीश, अंजली, सिम्मी गोयल व जसबीर कौर उपस्थित रहे।