पानी निकासी नहीं होने से समस्याओं से जूझ रहे मीनाक्षी पुरम कालोनी वासी

 


हरिद्वार। रावली महदूद स्थित मीनाक्षी पुरम कालोनी के निवासियों पानी की निकासी नहीं होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों का कहना कि कई बार समस्या से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गली नंबर एक में नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिससे हर समय बिना बरसात के ही कीचड़ से जैसे हालात बने रहते हैं। सड़कों पर चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कालोनीवासी ब्रह्मजीत सिंह,कीर्ति, प्रमोद कुमार, ताहिर हसन,प्रवीण शर्मा,डीपी सिंह आदि ने नाराजगी जताते हुए बताया कि काफी समय से गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाने की मांग करते चले आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। गंदे पानी की वजह से सड़कों पर फिसलन होने की वजह से कई लोग व बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं। गंदे पानी की वजह से सड़न बदबू के कारण लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा हैं। सफाई व्यवस्था भी नियमित रूप से नहीं होती है। नालियां बेतरतीब हैं। कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं।