हरिद्वार। हरिद्वार के फोटो ग्राफर राजेश शर्मा अग्निहोत्री को आल इंडिया फोटोग्राफर एंड मीडिया फाउंडेशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए राजेश शर्मा अग्निहोत्री का फोटोग्राफरों ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान प्रदेश महासचिव उमेश धनकर ने कहा कि राजेश शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने से हरिद्वार जिले के फोटोग्राफर्स का उत्थान होगा। फोटोग्राफरों को नई दिशा प्रदान होगी। प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि राजेश शर्मा के नेतृत्व में जनपद के फोटोग्राफर्स को संगठित करके सामाजिक कार्य में भी आल इंडिया फोटोग्राफर एंड मीडिया फाउंडेशन सहयोग करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र कश्यप ने कहा कि आल इंडिया फोटोग्राफर एंड मीडिया फाउंडेशन की कोर कमेटी प्रदेश सरकार से मिलकर सरकार की योजनाओं फोटोग्राफर्स को कलाकार का दर्जा देने की मांग करेगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है, उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए फोटोग्राफर्स के हितों के लिए कार्य करेंगे।
राजेश बने आल इंडिया फोटोग्राफर एंड मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष