सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एसडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल

 


हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने निराश्रितों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। हरकी पैड़ी, बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन,शंकराचार्य चौक,तुलसी चौक, ऋषिकुल, ज्वालापुर सहित तमाम इलाकों में सड़कों के किनारे रहने वाले निराश्रितों तथा झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि शासन और जिलाधिकारी के आदेशों पर चिन्हित किए गए इलाकों, चौराहों, रैन बसेरों आदि में रहने वाले गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने के साथ कंबल वितरित किए जा रहे हैं। नगर निगम व सामाजिक संस्थाओं को भी गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए मदद करने के लिए कहा गया है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने कहा कि एसडीएम पूरण सिंह राणा उत्साह के साथ कंबल वितरित कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। असहाय निर्धन परिवारों के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिला प्रशासन के आदेशों के चलते सर्दी से निर्धन परिवारों को कुछ राहत प्रदान करने के गर्म कपड़े वितरित करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर दीपक टंडन, राम अरोड़ा, पंकज छाबड़ा, लव दत्ता, महेंद्र अरोड़ा, जगदीश लाल पाहवा, अक्षय कुमार, संजय चावला, प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।