जानवरों की सेवा का दायित्व भी निभा रहे हैं कांस्टेबल मुकेश डिमरी

 


हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश डिमरी पुलिस ड्यूटी के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं। कांस्टेबल मुकेश डिमरी बेजुबान जानवरों की सेवा में निस्वार्थ सेवा भाव से जुटे रहते हैं। बंदरों को गुड़ चना खिलाते हैं। नियमित रूप से बंदरों को चना व गुड खिलाते चले आ रहे हैं। बंदर भी मुकेश डिमरी का इंतजार करते हैं। बड़ी संख्या में बंदर मुकेश डिमरी के हाथ में चनों से भरा थैला देखकर पास आ जाते हैं। मुकेश डिमरी का कहना है कि बेजुबान जानवर बोल नहीं सकते। लेकिन समझते सब कुछ हैं। जानवरों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। मुकेश डिमरी डयूटी के साथ साथ रक्तदान जैसे कार्यो में भी बढ़़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाते चले आ रहे हैं। पुलिस की डयूटी के अलावा सामाजिक दायित्व को भी निभाने में मुकेश डिमरी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। धर्मनगरी के लोग मुकेश डिमरी के नियमित रूप से मुकेश डिमरी के बंदरों को चना गुड खिलाने की प्रशंसा करते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके इस कार्य की प्रशंसा की जाती है।