आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने किया एसएसपी को सम्मानित


 हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ से अपहृत किए गए आठ माह के बच्चे को सकुशल बरामद करने पर उत्तराखणड राज्य आंगनबाडी कर्मचारी संघ हरिद्वार जनपद के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला अध्यक्ष ममता बादल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सें मुलाकात की और उन्हें फूलो का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल रहे महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल ने भी एसएसपी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान ममता बादल ने कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार तत्परता से कुशल रणनीति का परिचय देते हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया। उससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की करतूत से पूरा संगठन आहत है। पुलिस को सभी दोषियों को अदालत से कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। राजेश बादल ने कहा कि एसएसपी अजय सिंह के जिले के पुलिस विभाग की कमान संभालने के बाद से अपराधियों में भय है और आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को चिंतित करने वाले आठ महीने के बालक के अपहरण के मामले को पुलिस ने जिस तरह सुलझाया और बच्चे को सकुशल बरामद किया। एसएसपी अजय सिंह सहित पूरी पुलिस टीम सम्मान व बधाई की पात्र है। प्रतिनिधिमंउल में उर्मिला देवी,सारिका शर्मा, नूतन शमार्, सोनिया बब्बर, रुकमणी खरे, वैशाली आदि शामिल रहे।