हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से वीआईपी घाट पर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें संस्था के पदाधिकारी व वैश्य समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले वैश्य समाज के लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पराग गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह जैसे आयोजनों के माध्यम से समाज के लोगों को एक दूसरे से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर वैश्य समाज को मजबूती प्रदान करें। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सेवा समाज के अपने दायित्व को निभाने के साथ वैश्य समाज को एकजुट करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को गर्म वस्त्रों का वितरण,गरीब बच्चों को पाठय पुस्तकें व लेखन सामग्री का वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हुए देश के विकास में अहम योगदान कर रहे हैं। महिला विंग की संस्थापक अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि परिवार मिलन समारोह के माध्यम से समाज के लोगों को एक दूसरे के करीब आने का अवसर मिलता है। खासतौर पर महिलाएं अपनी समस्याएं एक दूसरे से साझा कर सकती हैं। जिनका संस्था के माध्यम से समाधान किया जाता है। ऋतु तायल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें। बेटियां शैक्षिक व आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो परिवार व समाज भी मजबूत होगा। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल,जय भगवान गुप्ता,डा.अजय,माध्विक मित्तल,अर्चना अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,मीनू बंसल, मीन,पूजाबंसल,ललतेश,शालिनी,बीना,सोनिया,कंचन,गौरीशंकरअग्रवाल,प्रवीणसिंहल,प्रदीप सिंहल, हरेंद्र गर्ग,आरडी अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, केपी ंिसहला आदि सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।