हरिद्वार। मनसा देवी और चंडी देवी का रोपवे कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद अगर आप भी हरिद्वार आने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जानकारी लेकर ही जाये। धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा। इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा।जानकारी के मुताबिक मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे 5 से 10 दिसंबर तक बंद रहेगा। वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे 12 से 17 दिसंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा। आपको बता दें कि हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है। दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है। कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि स्नान पर्वों के पहले रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है। यह शटडाउन साल में दो बार होता है,इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है।
मन्शादेवी उड़न खटोला कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद