प्रख्यात चिकित्सक श्रीनिरंजनी पीठाधीश्वर से दीक्षा लेकर बनेंगे महामण्डलेश्वर

 हरिद्वार। उज्जैन के प्रख्यात चिकित्सक डा.सुमन संन्यास दीक्षा लेने के पश्चात महामण्डलेश्वर डा.सुमन गिरी के रूप में जाने जाएंगे। 14 जनवरी को उज्जैन में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी डा.सुमन को सन्यास दीक्षा देंगे। सन्यास दीक्षा के उपरांत सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में उन्हें महामण्डलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी। श्री दक्षिण काली मंदिर में जानकारी देते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि डा.सुमन उज्जैन के प्रख्यात चिकित्सक हैं। निरंजनी अखाड़े के संत के रूप में उन्हें सन्यास दीक्षा देकर अखाड़े के महामण्डलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी। सन्यास दीक्षा के उपरांत उन्हें महामण्डलेश्वर स्वामी डा.सुमन गिरी के रूप में जाना जाएगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर के रूप में स्वामी डा.सुमन गिरी सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि 1 जनवरी को आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का 46वां जन्मोत्सव भव्य रूप से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें सभी तेरह अखाडों के संत, महंत, महामण्डलेश्वर, राजनेता व गणमान्य लोग शामिल होंगे।