इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए गुकांविवि की पुरूष एवं महिला टीम का चयन

 


हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे महिला एवं पुरूष बाक्सिंग टीम का चयन किया गया। चयनित टीम एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक मे होने वाली ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विवि का प्रतिनिधित्व करेगी। महिला एवं पुरूष वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। दयानंद स्टेडियम परिसर मे महिला टीम चयन की प्रक्रिया प्रो.दीपा गुप्ता की उपस्थिति मे आरम्भ हुई। उन्होने बाक्सिंग जैसे कोम्बेटिव स्पोटर्स मे छात्राओं के प्रतिभाग की सराहना करते हुये कहा कि देश मे महिलाओ के खेलो मे प्रतिभाग से कॉलेज तथा विश्वविद्यालय मे भी छात्राये खेलो मे आगे आ रही है। जो सभी के लिए गर्व की बात है। वही पुरूष वर्ग टीम चयन समिति के अध्यक्ष डा.ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि खेल युवा शक्ति का सबसे अच्छा विकल्प है। शिक्षा जहां लक्ष्य निर्धारण मे सहायक है। वही खेल लक्ष्य प्राप्ति मे प्रेरक का काम करते है। खिलाडियों को दोनो विद्याओं के माध्यम से व्यक्तिगत विकास एवं समाज की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिये। महिला वर्ग चयन समिति मे डा.संगीता मदान, डा.बिन्दु मलिक एवं संयोजक सुनील कुमार के निर्देशन मे 45-48 किग्रा भार मे बीपीईएस की हिमांशी,48-50 किग्रा भार मे शिवानी,50-52 किग्रा भार मे दीपिका,60-63 किग्रा भार मे खुशी,54-57 किग्रा भार मे काजल,70-74 किग्रा भार मे ज्योति तथा 81 प्लस किग्रा भार मे संजना का चयन किया गया है। वही पुरूष वर्ग मे 54-57 किग्रा भार मे अमन,57-60 किग्रा भार मे परविन्द्र,60-63 किग्रा भार मे शुभम,71-75 किग्रा भार मे कौशलेश रावत,75-80 किग्रा भार मे मधुसूदन का चयन किया गया है। चयन समिति मे डा.ऋषि कुमार शुक्ला,डा.गगन माटा,डा.प्रणवीर सिंह तथा सुनील कुमार उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया का संचालन सुनील कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान विभाग प्रभारी डा.अजय मलिक,डा.शिवकुमार चौहान,डा.कपिल मिश्रा,डा.अनुज कुमार,कनिक कौशल,अश्वनी कुमार, धर्मेन्द्र बिष्ट,कुलदीप,राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।