अवैध पशु कटान व मांस के कारोबार पर रोक लगाए नगर निगम प्रशासन-पाहवा


 हरिद्वार। देव भूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर अवैध पशु कटान व मांस के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौंपने के दौरान चरणजीत पाहवा ने कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध पशु कटान व मांस का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। न्यायालय के आदेशों के बावजूद प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मांस विक्रेता बिना लाईसेंस के ही अवैध रूप से मांस का कारोबार कर रहे हैं। मांस के कारोबार के लिए अवैध रूप से होने वाले पशु कटान की वजह से स्थानीय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। काटे जाने वाले पशुओं का खून व अवशिष्ट गंगा में गिर रहा है। जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन अवैध रूप से चल रहे पशु कटान व मांस के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाए। यदि 10 दिन के अंदर इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो देव भूमि भैरव सेना संगठन कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे और नगर निगम कार्यालय पर तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बख्शी चौहान व अनुज चौहान ने कहा कि अवैध पशु कटान की वजह आबादी क्षेत्रों में नालियों में खून बहता रहता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन इस संबंध में कठोर कार्रवाई करे। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान विक्की चौहान,अनुराग गुप्ता,भीम चौहान,मुकेश जैन,अनिल सैनी,अम्बरीश गोयल, संजय मेहरा,विजेंद्र पंवार,मुकेश गुप्ता,श्याम सुन्दर शर्मा,सतेंद्र यादव,नवनीत शर्मा समंकित जैन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।