हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मिश्रा गार्डन कॉलोनी में पिटबुल ब्रीड के कुत्ते द्वारा एक 9 वर्षीय बच्चे ज्योति को काटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज की गई है। दरअसल यह बच्चा अपनी बुआ के यहां पढ़ने के लिए आया था और वहीं के निवासी शिवम चंदवानी के पिटबुल कुत्ते ने ज्योति को पकड़ लिया और उसके पेट और हाथ पर काट लिया। यह घटना 2 दिसंबर की है तब से ज्योति का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था मगर इस दौरान कुत्ते के मालिक द्वारा किसी तरह का कोई संपर्क किये जाने पर ज्योति के पिता विशाल गुप्ता ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस संबंध में धारा 289 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। क्योंकि इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर कुछ नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रतिबंध भी है इसको लेकर पुलिस नगर निगम से भी संपर्क करने की बात कह रही है।
कुता द्वारा बच्चे को काटने के मामले में पालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज