उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन

 हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन के तत्वाधान में एस.एम.जे.एन. कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस है जिसे उत्तराखण्ड की प्रदेश व जनपद हरिद्वार हरिद्वार की जिला इकाई संयुक्त रूप से पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इस अवसर पर छात्रों को अपने उपभोक्ता अधिकारों की विस्तृत रूप से जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा दी गयी। छात्र ही हमारे देश का भविष्य हैं वो जागरूक होंगे तो हमारा देश जागरूक होगा। प्रदेश सचिव इंजी. अर्क शर्मा तथा जिलाध्यक्ष चौधरी संजीव (बालियान) ने उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने तथा 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण राज्य में उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह जागरूक करने का निर्णय लिया और इसमें छात्र-छात्राओं से जुड़ने हेतु आमंत्रित किया। उपभोक्ता सप्ताह जागरूकता के अन्तर्गत संगठन के पदाधिकारीं द्वारा छात्रों तथा शहर के बाजार में आम उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान करेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष रचित कुमार, जिला उपाध्यक्ष तरूण शर्मा, पं.दिव्यांश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, ने कहा कि आज जिस प्रकार उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है तथा खाद्य उपमिश्रण में मिलावट की जा रही है इसकी विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। संगठन मंत्री मनीष गुप्ता, युवा कार्यकर्ता बादल अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में आम उपभोक्ताओं को उनका अधिकार मिले तथा उपभोक्ता अपने अधिकारों प्रति सचेत रहकर भ्रामक विज्ञापनों से दूर रहें। की छात्र-छात्रा अमूल्या सक्सेना, अर्शिका, आरती असवाल, गौरव बसंल, विशाल बंसल व शिक्षक दिव्यांश शर्मा ने कहा कि कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसका बिल अवश्य लें, तथा ठगी का शिकार होने पर उपभोक्ता न्यायालय की शरण लें।जिला प्रवक्ता एड. चेतन वर्मा, जिला सचिव सी.ए. मृणाली शर्मा तथा आकाश भारद्वाज, आर.एस. रतूडी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोकने के लिए संगठन का गठन किया गया है। इसकी जानकारी देने के लिए संगठन की ओर से जन अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मनु शिवपुरी ( ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) ने वीडियो कॉल के माध्यम से कहा कि भविष्य में उपभोक्ताओं को अधिनियम की जानकारी देने के लिए संगठन की ओर से एक मोबाइल ऐप का निर्माण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसआई रीना शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरिद्वार के ए.आर.ओ. पूनम सैनी, वरिष्ठ व्यापारी राकेश मल्होत्रा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।