चिकित्सकों को संवेदनशील रहकर कार्य करना चाहिए-डा.चौहान


 हरिद्वार। इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि चिकित्सको को संवेदनशील रहकर अपना कार्य करना चाहिए और ख्याति प्राप्त करने के लिए लग्न एवं संकल्पित होना जरूरी है। डा.चौहान ने उक्त व्यक्तव्य इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर के सभागार मे जनपद हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए दिया। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल हरियाणा द्वारा रोहतक में आयोजित डा.एनएल सिन्हा राष्ट्रीय सम्मान समारोह में कैंसर तथा असाध्य रोगों की इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा एवं रिसर्च कार्याे हेतु इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बालाजी इंस्टीट्यूट हरिद्वार के निदेशक डा.केपीएस चौहान को डा.एनएल सिन्हा अवार्ड 2022 राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा.चौहान ने कहा कि उन्हें पुरस्कार मिलना चिकित्सकों के लिए और इएमए के लिए गौरव की बात है। कहा कि चिकित्सको को संवेदनशील रहकर अपना चिकित्सा कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर डा.वीएल अलखनिया,ऋचा आर्य,डा.बीबी कुमार,डा.एमटी अंसारी, सुनील कुमार अग्रवाल,नीलम भारती,अशोक कुमार,राम कुमार,वसीम अहमद, अमरपाल अग्रवाल, आदि चिकित्सकों ने डा.चौहान का स्वागत किया।