कोरोना नियमों का पालन कर सरकार का सहयोग करें-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी से कोरोना के प्रति सजगता बरतने की अपील की है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सबसे अधिक जरूरी है। जिस प्रकार चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रसार हो रहा है। उसे देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति सर्तक रहते हुए सावधानी बरतें। मास्क पहनें, नियमित रूप से व्यायाम करें, पौष्टिक आहार लें। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में हैं। लेकिन फिर भी केंद्र व राज्य सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। आम लोगों को भी सरकार का सहयोग करते हुए कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ में जाने से बचें। यदि आवश्यक हो तो मास्क लगाकर जाएं। पूर्व में सरकारों की और जारी नियमों का स्वेच्छिक रूप से पालन करें।