हिस्ट्रीशीटर को चरस समेत दबोचा-पच्चीस हजार के इनामी को चाकू सहित दबोचा

 


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि राजा बिस्कुट चौक से इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी की तरफ एक इनामी बदमाश किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि पुत्र मुन्नी बताया है आरोपी रानीपुर कोतवाली के एक आपराधिक मामले में 25000 का इनामी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार रवि पुत्र मुन्नी निवासी हाल रावली महदूद को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अंकित व दिनेश शामिल रहे। उधर बहादराबाद पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर के ऊपर हत्या धोखाधड़ी मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बढेरी राजपूताना में एक हिस्ट्रीशीटर बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी कर रहा है पुलिस ने बड़ी राजपूताना में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो चरस बरामद हुई भादरा थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार आल पुत्र जहीर निवासी बरेली राजपूताना के पास से करीब 2 किलो चरस बरामद हुई है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।