प्रेमनगर आश्रम में आयोजित मलखंब प्रतियोगिता संपन्न

 


हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में 20 दिसंबर से मलखंब एसोसिएशन उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित मलखंब प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड के सभी जिलों से 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजेश्वराश्रम, आयुर्वेदिक विवि के कुलपति डासुनील जोशी,वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य,मलखंब एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रमेश, सदस्य ललित,योगेश्वर,प्रांत शारीरिक शिक्षक प्रमुख सुनील, विभाग प्रचारक चिरंजीव, विभाग कार्यवाह, रूड़की जिला संचालक प्रवीण, समाजसेवी देशराज, मनोज, बलदेव, चंदन, जितेंद्र, वीरेंद्र, सूरज मौजूद रहे। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 12 में उधम सिंह नगर के भुवनचंद्र तिवारी ने प्रथम स्थान, नैनीताल के दीपक कुमार ने द्वितीय स्थान, उधम सिंह नगर के भूपेंद्र सिंह कन्याल एवं नैनीताल के रौनक नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में प्रथम स्थान रवी बिष्ट नैनीताल ने प्रथम, राहुल कश्यप मोर सिंह हरिद्वार द्वितीय, विनय कुमार नैनीताल तृतीय, अंडर 18 में योगेश पांडे नैनीताल प्रथम, नितिन सिंह गोरा नैनीताल द्वितीय,तृतीय रोहित चंद्र व विशाल राणा उधम सिंह नगर ने तृतीय व ओपन वर्ग में मोहित सिंह नैनीताल प्रथम, द्वितीय प्रियांशु खाती, तृतीय स्थान विशाल हरिद्वार व भूपेश नैनीताल रहे। बालिका वर्ग में अंडर 12 में प्रथम स्थान तमन्ना (उधम सिंह नगर) द्वितीय राखी कापड़ी (नैनीताल), तृतीय पूजा शर्मा (नैनीताल ),अंडर 14 में प्रथम स्थान दिशा धोनी(नैनीताल),द्वितीय सुहासिनी(उधम सिंह नगर)एवं तृतीय स्थान ज्योति बिष्ट (नैनीताल), अंडर-18 में प्रथम स्थान माया रावत (नैनीताल), द्वितीय विनीता (नैनीताल), तृतीय स्नेहा राणा (उत्तरकाशी),ओपन वर्ग में प्रथम स्थान निशा डालाकोटी (नैनीताल ), द्वितीय पलक थापा (उधम सिंह नगर ), तृतीय आरती आर्य ( नैनीताल) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में खेल महाकुंभ में देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 दिसंबर को जाने वाले खिलाड़ियों का भी चयन किया गया।