क्राईम मीटिंग में एसएसपी ने अधिनस्थों को जारी किए निर्देश

गुड वर्क पर 15 पुलिसकर्मी सम्मानित,लापरवाही बरतने वालों को लगायी फटकार


 हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी अजय सिंह ने फील्ड में अच्छा कार्य करने पर 15 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि लापरवाही बरतने वालों को फटकार लगायी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस का कार्य समाज को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है और यदि विभाग के इस प्रयत्न में विशेष भूमिका निभाने वाले सम्मान के अधिकारी है। पुलिस के अच्छा करने से एक ओर तो आमजनमानस में विभाग की छवि उज्जवल होती है। इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी अच्छा करने की सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है। क्राईम मीटिंग में मातहतों को निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान में जो थाने कम परफॉर्मेंस दे रहे हैं वे अपनी परफारमेंस में जल्द सुधार करें। अपने थाना क्षेत्र में इनामी अपराधी की जानकारी करें। इनामी अपराधी को प्राथमिकता के आधार पर पकड़ा जाए। थाना प्रभारी विवेचनाओं में प्रगति और अभियोग की जानकारी रखकर अलर्ट रहते हुए कार्य करें। पोस्टर और बैनर के माध्यम से जनता को जागरूक करें। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी दिए बिना गाड़ी उठाने वाले फाइनेंसरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया जाएगा। मुख्यालय द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर,डिजाइनर नंबर प्लेट,प्रेशर हॉर्न,नाबालिक बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान को गंभीरता से लें। सुनिश्चित करें की आम लोग सुरक्षित रूप से सड़क पर चल सकें। उत्तराखण्ड पुलिस एप व एप के सबकंटेंट गौरा शक्ति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इसके लिए थाने के उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को एक फिक्स टार्गेट दिया जाए। इससे ऐप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में आसानी होगी। महिला हेल्प डेस्क में आने वाले लोगों को भी ऐप कीजानकारी देकर डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ 14(1) की कार्यवाही करें। नशीले इंजेक्शन की बरामदगी पर यदि मात्रा कमर्शियल क्वांटिटि के अनुरूप मिलती है तो एनडीएस एक्ट के तहत कार्रवाही करें। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को गंभीरता से लें।  समाज एक दिन में नही सुधरता है। कोशिश जारी रखने पर कुछ समय बाद बदलाव महसूस होगा। इसलिए पूरे मन से कोशिश की जाए। एसएसपी ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए।